नई दिल्ली : देश में पेट्रोल-डीजल और सी एन जी व एल पी जी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ विपक्ष ने संसद में हंगामा किया । केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. लोकसभा में इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत में ईंधन की कीमतों में वृद्धि अन्य देशों में हो रही कीमतों में वृद्धि का 1/10वां हिस्सा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अप्रैल 2021 से 22 मार्च के बीच पेट्रोल (पेट्रोल) की कीमतों की तुलना में अमेरिका में कीमतों में 51 फीसद, कनाडा में 52 फीसद, जर्मनी में 55 फीसद, यूके में 55 फीसद, फ्रांस में 50 फीसद, स्पेन में 58 फीसद, लेकिन भारत में 5 फीसद की वृद्धि हुई है।
लोकसभा में मंगलवार को भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृध्दि का विरोध करते हुए कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों ने सदन से वाकआउट किया ।
विपक्ष ने कीमतों में इजाफे को लेकर अध्यक्ष के आसन के सामने जाकर नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस के साथ द्रमुक, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मूल्य वृद्धि पर तत्काल चर्चा की मांग करने लगे।
दूसरी तरफ लोकसभा में महंगाई पर बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में चर्चा कराए जाने पर सरकार ने हामी भरी है।