अपनी सामर्थ्य के अनुसार करेंगे सोना-चांदी, हीरा-मोती व स्टील के बर्तनों की खरीददारी
गुडग़ांव, 9 नवम्बर : दीपावली 5 दिवसीय महापर्व है, जिसका प्रारंभ आज धरतेरस से होने जा रहा है। इस पर्व को महालक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। आज शुक्रवार को धनतेरस पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सोना-चांदी, व स्टील आदि के बर्तनों की भी खूब खरीददारी होगी। दुकानें सजी हुई हैं। लोग अपनी सामथ्र्यनुसार खरीददारी करेंगे।
धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि दीपावली 5 दिवसीय महापर्व होने के कारण प्रथम दिन धनतेरस, दूसरे दिन नरक चौदस, तीसरे दिन दीपावली, चौथे दिन गोवर्धन व 5वां दिन भाई दूज के रुप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शहर के मुख्य सदर बाजार, जैकबपुरा, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड, सभी आवासीय सैक्टरों के माकिट, सोहना चौक सहित अन्य क्षेत्रों स्थित मार्किटों व शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित शॉपिंग मॉल्स में धरतेरस मनाने की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। दुकानदारों ने हर श्रेणी का सामान बिक्री के लिए रखा हुआ है।