केंद्र सरकार ने 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया

Font Size

नई दिल्ली :  केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश की सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार करने के लिए आईटी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक  कर दिया। मंत्रालय ने इसके अलावा  3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट को भी ब्लाक करने का आदेश जारी किया है ।

ख़ास बातें :

-ब्‍लाक किए गए यूट्यूब चैनलों के कुल दर्शकों की संख्या 260 करोड़ से अधिक थी

-फेक समाचार फैला रहे थे

-भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों के दृष्टिकोण से संवेदनशील विषयों और सार्वजनिक व्यवस्था पर सोशल मीडिया से कर रहे थे दुष्प्रचार

–  18 भारतीय और चार पाकिस्तान स्थित यूट्यूब न्‍यूज चैनलों को पहले भी ब्‍लाक किया गया है

-मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों, जम्मू और कश्मीर आदि जैसे विभिन्न विषयों पर फेक समाचार पोस्ट करने के लिए कई यूट्यूब चैनलों का उपयोग किया जा रहा था

– कई सोशल मीडिया खातों से पोस्ट की गई पाकिस्तान से समन्वित तरीके से कुछ भारत विरोधी सामग्री भी शामिल थी

– इन भारतीय यूट्यूब आधारित चैनलों द्वारा यूक्रेन में चल रही स्थिति से संबंधित और अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंधों को खतरे में डालने के उद्देश्य से झूठी सामग्री प्रकाशित की गई

-इसमें झूठे थंबनेल का इस्तेमाल किया गया और वीडियो के शीर्षक और थंबनेल को अक्सर सोशल मीडिया पर सामग्री को वायरल करने के लिए बदल दिया गया था।

-कुछ मामलों में व्यवस्थित तरीके से भारत विरोधी फेक न्‍यूज पाकिस्तान से आ रही थी

– दिसंबर 2021 से अब तक मंत्रालय ने 78 यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों और कई अन्य सोशल मीडिया खातों को ब्‍लाक करने के निर्देश जारी किए हैं

 

 

You cannot copy content of this page