CBI प्रमुख के चयन को लेकर बैठक सोमवार को

Font Size

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को नियुक्ति समिति की बैठक होगी जिसमें नये CBI प्रमुख के चयन को लेकर बैठक सोमवार को  प्रमुख के चयन पर चर्चा होगी. उल्लेखनीय है कि यह पद कुछ समय से खाली है।

मिडिया में आई ख़बरों के अनुसार यह बैठक सोमवार शाम को हो सकती है जिसमें प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और देश के प्रधान न्यायाधीश शामिल होंगे .

गौरतलब है कि पिछले महीने CBI प्रमुख के चयन को लेकर बैठक सोमवार को ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को इस प्रतिष्ठित जांच एजेंसी का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था। इससे कांग्रेस नाराज हो गयी थी.  कांग्रेस नेता खड़गे ने सरकार पर चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

तब प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि चयन समिति की संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद 16 दिसंबर के पश्चात कभी भी बैठक हो सकती है। तब संसद का सत्र चल रहा था।

You cannot copy content of this page