गुरुग्राम पुलिस में तैनात हवलदार ज्ञानराज गड़रिया ने 2 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक अपने नाम किया

Font Size

गुरुग्राम। National Masters Athletics Association के सौजन्य से ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकुला में आयोजित All India Masters Athletics Championship-2020 में गुरुग्राम पुलिस में तैनात हवलदार ज्ञानराज गडरिया ने 02 स्वर्ण पदक व 01 रजत पदक अपने नाम किया।

अपनी उच्च प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हवलदार ज्ञानराज ने 200 मीटर दौङ व 400 मीटर रिले दौङ में स्वर्ण पदक व 100 मीटर दौङ में रजत पदक पर कब्जा जमाया।

उल्लेखनीय है कि हवलदार ज्ञानराज पहले भी विभिन्न प्रतियोगियों में कई बार पदक हासिल कर चुके है । ज्ञानराज की इन उपलब्धियों के लिए अकिल मोहम्मद पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने बधाई दी।

गत 07 फवारी से 11 फवारी तक पंचकुला (हरियाणा) के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में National Masters Athletics Association के सौजन्य से आयोजित All India Masters Athletics Championship-2020 का आयोजन किया गया।

पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की एस्कोर्ट गारद में ड्राईवर पद पर तैनात हवलदार ज्ञानराज गडरिया ने उक्त प्रतियोगिता में 50+ उम्र की Category में हिस्सा लिया और उच्च कोटि का प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर व 100×4 रिले दौङ में 02 स्वर्ण पदक व 100 मीटर दौड़ में 01 रजत पदक हासिल किया

▪हवलदार ज्ञानराज गडरिया इससे पहले भी विभिन्न राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है और अब तक कुल 15 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक व 05 कांस्य पदक हासिल कर चुके है। हवलदार ज्ञानराज गडरिया अभी श्री दीपक राठी कोच, ताऊ देलीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम से एशियन मास्टर एथेलीट चैम्पियनशीप के लिए ट्रेनिंग ले रहे है। हवलदार ज्ञानराज गडरिया ने बताया कि उनके द्वारा हासिल किए गए पदक व उनके कोच द्वारा कराए गए अभ्यास व उनकी मेहनत का परिणाम है। कोच श्री राठी ने भी ज्ञानराज की मेहनत व लग्न की सराहना करते हुए उनके द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामाए दी है।

▪हवलदार ज्ञानराज गडरिया 54 वर्ष के है तथा गाँव कोराली, तहसील बल्लभगढ, जिला फरीदाबाद के रहने वाले हाल पुलिस लाईन, गुरुग्राम में रहते है। हवलदार ज्ञानराज वर्तमान में श्रीमान् पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की एस्कोर्ट गार्द पर ड्राईवर के पद पर तैनात है। ये अपनी ड्यूटी से टाईम निकालकर ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में श्री दीपक राठी, कोच के नेतृत्व में भविष्य में होने वाली एशियम मास्टर एथेलिट चैम्पियनशीप के लिए ट्रेनिंग व अभ्यास करते है।

▪ हवलदार ज्ञानराज ने 50+ उम्र की Category में 02 स्वर्ण पदक व 01 रजत पदक जीतकर गुरुग्राम पुलिस का नाम रोशन करने पर मोहम्मद अकिल, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने हवलदार ज्ञानराज को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भी बधाई दी।

You cannot copy content of this page