‘रुद्रशिला’ नाम के व्‍हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान की जोधपुर में अगवानी

Font Size

नई दिल्ली। कालीधार बटालियन द्वारा शुरू रुद्रशिलानाम के व्‍हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान की कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल वी. एस. श्रीनिवास ने जोधपुर सैनिक स्टेशन में अगवानी की

'रुद्रशिला' नाम के व्‍हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान की जोधपुर में अगवानी 2

कालीधर बटालियन ने अपने 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर व्‍हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान का आयोजन किया। मेजर रविकांत गौरव के नेतृत्व में दो अधिकारियों, चार जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 18 सैनिकों के दल ने उत्तराखंड के पहाड़ों में रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक गंगा नदी में लगभग 140 किमी की दूरी तय की।

लेफ्टिनेंट जनरल वी. एस. श्रीनिवास ने कहा कि सेना में इस तरह के अभियानों को सैनिकों को दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जाता है। यह सैनिकों के बीच धैर्य और निष्‍ठा तथा साहस को बढ़ावा देने में मदद करता है। दल ने स्वच्छ भारत अभियान और नदी की पर्यावरण प्रणाली के संरक्षण जैसे वर्तमान सामाजिक मुद्दों पर स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाई।

You cannot copy content of this page