नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में ज़ाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया. उन्होंने यहाँ वैज्ञानिकों से ज़ाइडस कैडिला द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी डीएनए आधारित कोरोना रोकथाम की वैक्सीन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने रिसर्च में जुटे वैज्ञानिकों की टीम से विस्तार से चर्चा की और वैक्सीन की वैज्ञानिकता व संभावनाओं को समझा.
इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानने के लिए अहमदाबाद में Zydus Biotech Park का दौरा किया। मैं उनके काम के लिए इस प्रयास के पीछे टीम की सराहना करता हूं। इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है। ”