Font Size
आप कार्यकर्ताओं की बैठक में आप प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम मनोहर लाल को मुकदमा दर्ज करावाने को ललकारा
आप नेता का दावा , आगामी चुनाव में चारों विधायकों और सांसद की जमानत होगी जब्त
गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का उद्देश्य सिर्फ हरियाणा को लूटना है। प्रदेश के खजाने को 50 प्रतिशत राजस्व देने वाले गुरुग्राम को सभी पार्टियों ने सोमनाथ का मंदिर मानकर लूटा है। खुद को ईमानदार दिखाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
वह यहां भीमनगर में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे। आयोजन में लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखकर गद्गद हुए नवीन जयहिंद ने इस आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष महेश यादव, मंजीत जेलदार, सचिन गौड़ व उनकी टीम को बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने जिलाध्यक्ष महेश यादव से कहा कि संगठन से लोगों को जोड़ने की उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रत्येक 15 दिन में गुरुग्राम सिर्फ यहां से माल समेटने के लिए आते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद करते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री जब तीन-चार दिन गुरुग्राम में ठहरकर जाते हैं तो क्या वह यहां किसी की समस्या का समाधान करते हैं?, क्या उनके गुरुग्राम में आने से यहां के लोगों को चौबिसों घंटे बिजली मिली या सीवर जाम और जलभराव की समस्या सुलझी? उन्होंने कहा कि आज ‘हरियाणा के नेताओं को किसी से भय है तो वह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हैं। क्योंकि हम बपौती की राजनीति को बदलने के लिए निकले हैं। आम आदमी पार्टी राजनीतिक घरानों और धन्ना सेठों को टिकट देकर विधानसभा नहीं भेजेगी, आम घरों के युवाओं और मेहनतकश लोगों के हाथ में प्रदेश की सत्ता की जिम्मेदारी देगी।’
उन्होंने कहा कि लोगों की एकता को खत्म करने की साजिश रचने वाली भाजपा को आम आदमी पार्टी द्वारा लाई गई भाईचारा कांवड़ से इतना भय हो गया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस भेजकर कांवड़ यात्रियों को न सिर्फ रोककर टॉर्चर किया गया बल्कि थाने ले जाने के लिए भी मजबूर किया गया। भयभीत भाजपा के हताश मुख्यमंत्री को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करवा दी।
जयहिंद ने दहाड़ते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी, एक नहीं 100 मुक्दमें दर्ज करवा दो लेकिन भाजपा और आरएसएस पूरी ताकत लगाकर भी प्रदेश के भाईचारे और हमारे हौसले को खत्म नहीं कर पाओगे।’ इससे पहले जिलाध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि ‘भाजपा गुरुग्राम के वर्तमान चारों विधायकों और सांसद को पुनः टिकट देने की हिम्मत दिखाए, जनता इसकी जमानत जब्त करवा देगी।’ उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के विधायक प्रोपर्टी डीलिंग में जुटे हैं और सांसद दिल्ली में कोठी व केंद्र में मंत्री पद लेकर चैन की बांसुरी बजा रहे हैं। ये गुरुग्राम और यहां की जनता के दुख-सुख को भूल चुके हैं। इस अवसर पर कवि शहनाज हिंदुस्तानी ने जमकर लोगों की तालियां बंटोरी। आयोजन के दौरान पार्टी के लोकसभा प्रभारी नीरज पांडे, लोकसभा अध्यक्ष मं