कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा उपकरण एवं सफाई के उपकरण देने की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों ने फरीदाबाद निगमायुक्त को सौंपा आंदोलन का नोटिस

Font Size


निगम कर्मचारियों ने मजबूर होकर उठाया आंदोलन का कदम :-शास्त्री 


मौखिक एवं पत्र लिखकर निगम आयुक्त को कर्मचारियों की मांगों से करवाया कई बार अवगत

समाधान न होने से नाराज कर्मचारी करेंगे आंदोलन


फरीदाबाद 18 मई कोरोना के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले सफाई कर्मचारी, सीवरमैन, चालक, फायर कर्मचारी व अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नहीं मिल रहे हैं सुरक्षा उपकरण, तथा सरकार द्वारा स्वीकृत मांगों को भी निगम प्रशासन लागू करने में कर रहा है अनावश्यक देरी यह आरोप आज स्थानिय बीके चौक स्थित नगर निगम कर्मचारी यूनियन कार्यालय में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के जिला प्रधान गुरचरण खांडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई,  जिला कार्यकारिणी की बैठक मैं संघ के नेताओं ने लगाए।

जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से 22 मई से 25 मई तक काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करने, 26 मई से निगम मुख्यालय पर उचित मानव दूरी बनाते हुए गेट मीटिंग एवं विरोध प्रदर्शन करने, 2 जून से 4 जून तक क्रमिक भूख हड़ताल करने, तथा 8 जून को महापौर के आवास पर तथा 9 जून को निगमायुक्त के आवास पर हाथों में झाड़ू लेकर जोरदार प्रदर्शन एवं घेराव  करने का निर्णय लिया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि इसके बाद भी निगम प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो कर्मचारि मजबूर होकर11,12व13मई तक तीन दिवसीय टूल डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे। यदि 14 जून तक निगमायुक्त ने कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं का समाधान नहीं किया तो मजबूर होकर ये कर्मचारी 15 जून को आम सभा कर हड़ताल जैसा कठोर कदम भी उठाने का निर्णय कर सकते हैं।

इस बैठक में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उप महासचिव सुनील कुमार चिंडालिया, केंद्र कमेटी के  नेता कमला व सुभाष फेटमार, जिला सचिव नानक चंद खेरालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगोहर ,सचिव सोनपाल झँजोठिया, सीवरमैन यूनियन के सचिव विनोद घरोडा, सैनिटेशन स्टाफ यूनियन के कैशियर अनिल चिंडालिया, नरेंद्र लोमोड,ड्राइवर यूनियन के प्रधान राम किशोर त्यागी, वेद भडाना, वाटर सप्लाई यूनियन के नेता जयराज नागर, बेलदार यूनियन के नेता वीरेंद्र व रोहताश आदि उपस्थित थे प्रेस को बयान जारी करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान गुरचरण सिंह खांडिया, सचिव नानक चंद ख़रालिया व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगोहर ने कहा कि निगमायुक्त को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से कई बार मुलाकात कर एवं पत्र लिखकर सरकार द्वारा स्वीकृत मांगों को लागू करने एवं फ्रंटलाइन मैं काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को मास्क, सैनिटाइजर, व अन्य सुरक्षा उपकरण देने, सफाई के औजार उपलब्ध कराने,सफाई कर्मचारियों एवं फायर कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने, सीवर सफाई व अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने योग्य एवं वरिष्ठतम कर्मचारियों की पदोन्नति करने, आउटसोर्सिंग में लगे कर्मचारियों को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर डीसी रेट देने देने सहित अन्य न्यायोचित मांगों का समाधान करने की अपील कर चुके हैं । लेकिन निगमायुक्त टाल -मटोल की नीति अपनाते हुए कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करना चाहते।

संघ ने सख्त लहजे में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 3 दिन के अंदर कर्मचारियों की मांगों/ समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ 22 मई से आंदोलन शुरू कर देगा संघ नेताओं ने कहा कि उनका संघ इस वैश्विक महामारी के दौर में कोरोना से आमजन को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है लेकिन निगम प्रशासन के आला अधिकारी दफ्तर में बैठ कर वाहवाही लूट रहे हैं

You cannot copy content of this page