अभिनेता दिलीप के खिलाफ आरोप तय

Font Size

कोच्चि, छह जनवरी :  दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री के 2017 में अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में एक निचली अदालत ने मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप और अन्य के खिलाफ आरोप तय किये हैं। अभिनेता और नौ अन्य आरोपी एर्णाकुलम में अतिरिक्त विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए जहां उनके खिलाफ आरोप तय किये गए।

सभी ने आरोपों से इनकार किया है।

अदालत ने शनिवार को दिलीप द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने उन्हें आरोपियों की सूची से बाहर करने का अनुरोध किया था।

अदालत ने अभियोजन की उस दलील को स्वीकार किया कि अपराध में प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ साक्ष्य हैं और अभिनेता की दलील खारिज कर दी। वह इस मामले में आठवें आरोपी हैं।

अदालत ने अभिनेता की उस याचिका को भी स्वीकार नहीं किया जिसमें उन्होंने अनुरोध किया था कि उन्हें ऊपरी अदालत में अपील के लिये 10 दिन का समय दिया जाए। उच्चतम न्यायालय ने नवंबर 2019 में आदेश दिया था कि मुकदमे की सुनवाई छह महीने में पूरी हो जानी चाहिए।

अदालत बंद कमरे में इस मामले की सुनवाई कर रही है। मामले की सुनवाई एक महिला न्यायाधीश कर रही हैं।

अभिनेत्री का फरवरी 2017 में कथित तौर पर आरोपियों द्वारा अपहरण और उत्पीड़न किया गया।

You cannot copy content of this page