राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाये सरकार : उद्धव ठाकरे

Font Size

अयोध्या। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए ।

उद्धव ने यहां अपने बेटे आदित्य और शिवसेना सांसदों के साथ रामलला की पूजा अर्चना की ।

ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करना होगा । सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि शिवसेना के 18 सांसद सदन में जाने के पहले रामलला का दर्शन कर नई पारी की शुरुआत करेंगे ।

ठाकरे ने कहा ‘‘ हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब तथा काम निकालने के लिए यहां आते हैं । लोग कहते थे आप दोबारा अयोध्या आएंगे । इस बार मैं फिर अयोध्या आया हूं और यहां बार बार आने का दिल करता है ।’

उद्धव के रामलला के दर्शन के समय कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे । अयोध्या में शिवसेना के सांसदों ने ढोल नगाडों के बीच उद्धव का स्वागत किया ।

शिवसेना प्रमुख पत्नी और बेटे के साथ विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे । हवाई पट्टी पर अयोध्या प्रशासन के साथ शिवसेना के नेताओं ने उनका स्वागत किया ।

You cannot copy content of this page