जम्मू बस अड्डे पर किए गए ग्रेनेड हमले में हैं हिजबुल का हाथ- पुलिस

Font Size

नई दिल्ली। जम्मू स्थित बस अड्डे पर गुरुवार को किए गए हैंड ग्रेनेड हमले में एक किशोर की मौत हो गई तथा 29 लोगों के घायल हो गए। पुलिस ने मामले में तत्परता के जांच करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।आईजीपी जम्मू मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित यासिर भट्ट है।

यासिर को यह काम हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ उमर ने दिया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।चश्मदीदों के बयान के आधार पर हम आरोपी की पहचान करने में सफल हुए, उसे हिरासत में ले लिया गया है, उसका नाम यासिर भट है, उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। इस हमले की जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी निंदा की है।उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा और घटना में घायल हुए लोगों को 20,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

गौरतलब है कि विस्फोट में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक किशोर की मौत हो गई। 17 साल का मोहम्मद शारिक एक दिन पहले ही अपने परिवार की मदद करने के लिए रिश्तेदार से सिलाई सीखने के लिए वहां गया था। शारिक की अस्पताल में मौत हो गई। उसकी छाती पर चोट लगी थी। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवनीत सिंह ने पुष्टि की कि धमाके में शरीक की मौत हो गई।

You cannot copy content of this page