अब घर से ही कर सकेंगे मोबाइल न. को आधार से लिंक

Font Size

नई दिल्ली । खबर है कि सरकार सिम कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को आसान करने की कोशिश में जुटी है. अगर ऐसा हुआ तो शीघ्र ही आप अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे ही आधार से लिंक कर पाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) और आपके घर पर ही इलेक्ट्रोनिक रि-वेरिफिकेशन की सुविधा भी देने जा रही है.   

अब मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए एनरॉलमेंट सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार  मोबाइल कंपनियों को निर्देश देने जा रही है कि वह रि-वेरिफिकेशन मोबाइल यूजर के घर पर ही उपलब्ध करा दे. इससे ख़ास तौर से वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों और दिव्यांगों को अब असुविधा नहीं होगी.

सरकार ने मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि इसको आसन बनाने के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन का सॉफ्टवेयर तैयार करें जो यूजर्स फ्रेंडली हो.

उल्लेखनीय है कि नए सिम लेने के लिए तो आधार कार्ड पहले से अनिवार्य के दिया गया है, और अब पुराने यूजर्स को भी सिम को आधार से लिंक करने को कहा गया है.

You cannot copy content of this page