प्राइवेट मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए काउसंलिग कमेटी का गठन

Font Size
चंडीगढ़, 24 जुलाई : हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक सत्र-2017 के लिए निजी गैर-सहायता प्राप्त चिकित्सा तथा दंत चिकित्सा शिक्षा संस्थानों और निजी विश्वविद्यालयों के तहत आने वाले संस्थानों में एमबीबीएस तथा बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ओपन मैरिट श्रेणी तथा प्रबंधन श्रेणी की सीटों के लिए प्रवेश या काउसंलिग कमेटी का गठन किया है। 
 
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीबीडीएसयूएचएस), रोहतक के रजिस्ट्रार इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी के अन्य सदस्यों में इस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के डीन, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक के निदेशक, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान,रोहतक के प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, सभी निजी चिकित्सा तथा दंत चिकित्सक संस्थानों के निदेशक या प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालय के विधि अधिकारी तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक का प्रतिनिधि, शामिल होंगे। 
 
उन्होंने बताया कि सरकार ने शैक्षणिक सत्र-2017 के लिए सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त चिकित्सा तथा दंत चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में एमबीबीएस तथा बीडीएस में प्रवेश के लिए भी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की अध्यक्षता में प्रवेश या काउसंलिग कमेटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि कमेटी के अन्य सदस्यों में इस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के डीन, सभी सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालयों के निदेशक या प्रधानाचार्य, पीजीआईडीएस,रोहतक के प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, विधि अधिकारी तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक का प्रतिनिधि, शामिल होंगे। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page