जिला नोडल अधिकारी और एमसीजी टीम ने बेहरामपुर में अवैध कॉलोनी पर की फिर से कार्रवाई

Font Size


गुरुग्राम, 13 फरवरी। बहरामपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की गई है। जिला नोडल अधिकारी आरएस बाट और एमसीजी की टीम ने मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया। इससे पहले भी, डीटीपी आरएस बाट ने करीब 70 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की थी, जो मुख्य रूप से प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में आती है।

हालांकि, एक नया तथ्य सामने आया कि स्वामित्व से संबंधित मामला अभी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद, नवीनतम स्थिति के अनुसार, यह जमीन एमसीजी के कब्जे में है। फिर से शिकायत मिली कि पहले से ध्वस्त कॉलोनियों के कुछ हिस्से पर कुछ सड़क नेटवर्क बिछाए जा रहे थे।

जिला नोडल अधिकारी आरएस बाट की अगुवाई में सहायक अभियंता दलीप यादव और जेई कपिल दो जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने लगभग 1.5 किमी लंबाई के सड़क नेटवर्क, दो निर्माणाधीन संरचनाएं, और दो अस्थायी स्ट्रक्चर के साथ पूरी चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। कुल मिलाकर 15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की गई, और अभियान लगभग 4 घंटे तक जारी रहा।

आरएस बाट ने कहा, “हम सरकारी जमीन पर किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस जमीन पर डीटीपी इनफोर्समेंट और एमसीजी के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहेंगे और इस क्षेत्र का दौरा करेंगे।”

Leave a Reply

You cannot copy content of this page