वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद मंगत राम बागड़ी ने लक्ष्मण विहार में कराई सड़कों पर मलबे और जीटी की सफाई
गुडग़ांव, २४ जुलाई: वरिष्ठ भाजपा नेता व वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद मंगत राम बागड़ी ने सोमवार को लक्ष्मण विहार में रोडों पर पड़े मलबा की सफाई कराने के साथ काफी दिनों से जाम पड़ी जीटियों की भी सफाई कराई। मलबा की सफाई लक्ष्मण विहार फेस २ की गली नंबर १४, ४२ व ११७ के साथ फेस १ की गली नंबर १८३ व अन्य गलियों में कराई गई। इसके आलावा विभिन्न गलियों में जाम पड़ी जीटियों की भी सफाई कराई गई ताकि बारिश के पानी की निकासी हो सकी। श्री बागड़ी ने बताया कि लक्ष्मण विहार की उक्त गलियों में काफी दिनों से रोड के निर्माण के दौरान निकला हुआ मलबा पड़ा था। सफाई के दौरान करीब ११ ट्रैक्टर ट्रॉली मलबा निकाला गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह से बात की और उनको मलबा और जीटियों के जाम के संबंध में अवगत कराया। इसके बाद कार्यकारी अभियंता ने अधिकारियों को मौके पर भेजा और निगम के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से कूड़े की सफाई कराई गई। श्री बागड़ी ने कहा कि जीटियों के जाम होने से बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी जीटी जाम होने की शिकायत मिल रही है, वहां सफाई कराई जा रही है। मंगत राम बागड़ी ने सफाई के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि वे लक्ष्मण विहार को साफ सुथरा रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें। जहां भी कूड़ा दिखे हमें सूचना दें, तत्काल उसकी सफाई कराई जाएगी।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अगर कोई भी व्यक्ति कूड़ा अथवा मलबा कहीं सार्वजनिक स्थल पर गिरा रहा हो, चाहे वह ठेकेदार हो अथवा आम आदमी, उसे ऐसा करने से रोकने की जरुरत है ताकि लक्ष्मण विहार स्वच्छ रह सके। श्री बागड़ी ने इस संबंध में आम लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि मैं हर समय लक्ष्मण विहार की सफाई व्यवस्था पर नजर रखता हूं और समय-समय पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि लक्ष्मण विहार हमेशा साफ-सुथरा रहे, चमकता रहे और इसके लिए मैं सदैव प्रयास करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आम नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलव्ध कराने के मिशन को लेकर चलाया जा रहा है। ऐसे में हम सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि इस अभियान को सफल बनाएं।