- नगर निगम गुरुग्राम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स द्वारा 33 वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ विभिन्न थानों में कराई गई 29 एफआईआर दर्ज
- सार्वजनिक स्थान पर कचरा व मलबा डालने वालों पर एसएसएफ कर रही लगातार कार्रवाई
गुरुग्राम, 14 फरवरी। अगर आप भी सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा या मलबा फैंकते हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि नगर निगम गुरुग्राम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा या मलबा फैंकने वालों पर कड़ी निगरानी कर रही है तथा ऐसा करते पाए जाने पर आपके विरूद्ध पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर करवाने के साथ ही आपके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और आपका चालान भी किया जाएगा।
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर मलबा या कूड़ा फेंकना दंडनीय अपराध है तथा इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स सप्ताह के सातों दिन राउंड ओ क्लॉक निगरानी कर रही है। टीमों द्वारा निगरानी के दौरान अब तक 33 वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ विभिन्न थानों पर 29 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जबकि 158 वाहनों के चालान करते हुए उनके मालिकों या चालकों पर 22.39 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। डा. सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई एसएसएफ टीम द्वारा सेक्टर-31, 32, 10, 22, 42, 25, 34, 59, 48, 43, एयरटेल बिल्डिंग के सामने, ग्वाल पहाड़ी, इफ्को चौक, कृष्णा चौक, शीतला माता मंदिर के आसपास सहित अन्य स्थानों पर लगातार निगरानी के दौरान की गई है। यही नहीं, काफी संख्या में ऐसे वाहन चालक जो गुरुग्राम के आसपास के जिलों से यहां आकर अवैध कचरा या मलबा डंपिंग का कार्य कर रहे थे, वे टीम की लगातार निगरानी को देखते हुए गुरुग्राम को छोडक़र अपने गृह क्षेत्र में वापिस चले गए हैं। उन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह में निगरानी को और अधिक तेज किया गया, जिसका नतीजा या निकला कि एसएसएफ टीम द्वारा केवल एक सप्ताह में 23 वाहनों के चालान किए तथा 3.61 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा गुरुग्राम के नागरिकों से अपील की गई है कि वे गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें। अपने यहां उत्पन्न होने वाले कूड़े या मलबे को इधर-उधर फैंकने वालों को ना दें। अगर आपके यहां निर्माण या तोडफ़ोड़ के चलते मलबा उत्पन्न हुआ है, तो उसका सही ढ़ंग से उठान सुनिश्चित कराने के लिए मोबाइल हेल्पलाईन नंबर 9015339966 तथा वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर 8368356611 पर संपर्क करें।