Font Size
चंडीगढ़, 24 जुलाई : परिवेशी वायु में प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य में जिला मुख्यालयों में 19 निरंतर ऑनलाइन परिवेश वायु गुणवत्ता जांच (सीएएक्यूएम)स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ये सीएएक्यूएम स्टेशन पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी(धारुहेड़ा), बहादुरगढ़, कैथल, करनाल, यमुनानगर, गुरुग्राम (मानेसर), फरीदाबाद (सैक्टर- 55 और 56), अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, नूह, पलवल और सिरसा में स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परिवेशी वायु में प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक और पंचकूला में चार सीएएक्यूएम स्टेशनों को पहले ही स्थापित कर चुका है। इन शहरों की परिवेश वायु गुणवत्ता के आंकड़ों का बोर्ड मुख्यालय में सर्वर के माध्यम से विश्लेषण किया जा रहा है और यह डाटा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड उद्योगों द्वारा उत्सर्जित वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए उद्योगों को वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों (एपीसीडी) की स्थापना करने के लिए लगातार प्रेरित तथा निगरानी कर रहा है। प्रदेश में वायु प्रदूषण फैलाने वाले किसी भी उद्योग को एपीसीडी के बिना संचालन की अनुमति नहीं है और प्रदूषण नियंत्रण उपायों की स्थापना के बाद ही इन उद्योगों को संचालन की सहमति प्रदान की जाती है। इसके परिणामस्वरूप, लगभग सभी वायु प्रदूषणकारी उद्योगों में एपीसीडी स्थापित है। सभी नए उद्योगों को एपीसीडी स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। एपीसीडी की स्थापना से राज्य में परिवेशी वायु की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित हुआ है।