नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Font Size

  • नगर निगम गुरुग्राम, नगर पालिका फर्रुखनगर व नगर परिषद सोहना में अभी तक नही आया कोई नामांकन
  • 17 फरवरी नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तीथि, 18 को होगी नामांकन पत्रों की जांच

  • गुरुग्राम, 14 फरवरी। जिला में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को नगर निगम मानेसर में वार्ड चुनाव के लिए 8, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में वार्ड चुनाव के लिए 7 व चैयरमेन पद के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशी नामतः जयनारायण व सतीश ने अपना नामांकन दाखिल किया।
    नामांकन के चौथे दिन नगर निगम गुरूग्राम, नगर पालिका फर्रुखनगर व नगर परिषद सोहना में कोई नामांकन प्राप्त नही हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। कल रविवार को अवकाश रहेगा।
    17 फरवरी नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तीथि, 18 को होगी नामांकन पत्रों की जांच
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड चुनाव व मेयर पद के चुनाव के नामांकन जमा कराने के लिए 17 फरवरी अंतिम तीथि है। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी। संबंधित उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केंद्र की सूची चस्पा कर दी जाएगी। 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा। इसी दिन मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page