जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

Font Size

गुरुग्राम, 13 फरवरी। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए वीरवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा सुशांत विश्विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रमेश चन्द्र ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जारी अभियान “शक्ति- बाल विवाह के ख़िलाफ़ सशक्त आवाज़” के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं को बताया कि बाल विवाह से दुनिया भर में लड़कियों के जीवन, कल्याण और भविष्य को खतरा है। बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। अभियान में डीन प्रोफेसर विजय आनंद दुबे और डॉ. गीतू सिंगल और कुलपति डॉ. राकेश रंजन के नेतृत्व में छात्रों ने इंफॉर्मेटिव पोस्टर बनाकर बालिकाओं को इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में बड़ी ही सरलता से समझाया। कार्यक्रम में बालिकाओं को आश्वस्त किया कि ज़रूरतमंद लोगों के लिए क़ानूनी और प्रशासनिक सहायता हमेशा उपलब्ध है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page