भारत के सुप्रीम कोर्ट की ई-समिति ने अदालत की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग के लिए आदर्श नियमों का मसौदा जारी किया है. समिति ने सभी पक्षों से इनपुट, फीडबैक और सुझाव आमंत्रित किया है। आदर्श नियमों का यह मसौदा /प्रारूप ई-समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है.