ए.सी.बी. फरीदाबाद टीम की कार्रवाई : पुलिस चौकी, बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ का ई ए एस आई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार

Font Size

पंचकुला, 25 जनवरी। ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने कल दिनांक 24.01.2025 को आरोपी ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना, शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद को शिकायतकर्ता श्रीमती सुधा मिश्रा निवासी, संजय कालोनी, सैक्टर-23, फरीदाबाद से 7,000/- रू बतौर रिश्वत राशी लेते हुये रंगे हाथो गिरफतार किया गया।

शिकायतकर्ता श्रीमती सुधा मिश्रा द्वारा ए.सी.बी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा ओयो महाराजा गेस्ट हाऊस, बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद लीज पर लिया हुआ है। इस गेस्ट हाऊस को चलवाने की ऐवज में आरोपी ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद पहले उससे 5,000/-रू0 बतौर रिश्वत प्रतिमाह लेता था। अब आरोपी द्वारा 5,000/-रू0 प्रतिमाह रिश्वत राशी की बजाय 7,000/- हजार रू बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत पर ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता श्रीमती सुधा मिश्रा निवासी संजय कालोनी, सैक्टर-23, फरीदाबाद से आरोपी ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद द्वारा मांगी गई 7,000/-रू० बतौर रिश्वत राशि लेते हुए ओयो महाराजा गेस्ट हाऊस, बल्लबगढ से रंगे हाथो गिरफतार किया गया।

यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page