Font Size
सीएम मनोहर लाल ने किया उद्घाटन
दो और बड़ी परियोजनाएं 14 अगस्त तक होंगी पूरी
गुरुग्राम , 24 जुलाई : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्रामवासियों को हीरो होण्डा चौक पर नवनिर्मित फ्लाईओवर का उदघाटन कर ऐसी सौगात दी है जिससे यहां के लोगों की वर्षो सेे लंबित मांग पूरी हुई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसके आलावा दो और बड़ी परियोजनाएं पूरी होने को है जो 14 अगस्त को जनता को सौपा जाएगा .
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सेस कंट्रोलड हाइवे(एनएच-48) पर हीरो होंडा चौक स्थित 8 लेन के फ्लाईओवर का उदघाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर केंद्रीय योजना एवं शहरी विकास राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में चल रही विभिन्न परियोजनाओं में से 2 बड़ी परियोजनाएं पूरी होने को है, जिनको वे आगामी 14 अगस्त को लोगों का समर्पित करेंगे। उन्होंनेे कहा कि वर्तमान सरकार गुरुग्राम के विकास पर पूरा ध्यान दे रही है और जैसा कि लोग देख रहे है कि करोड़ो रूपए की परियोजनाओं पर यहां काम चल रहा है। ये परियोजनाएं निर्धारित समय अवधि से पहले पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम ही नहीं पूरे प्रदेश में जो परियोजनाएं लंबे समय से लटकी हुई थी उनके कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से अब हीरों होंडा चौक पर जाम नहीं लगेगा, वहीं दूसरी ओर सैक्टर-10,कादीपुर,बसई,झज्जर,सुलतानपुर आदि की ओर जाने वाले वाहन चालकों को खेडकी दौला टोल प्लाजा से घुमकर नहीं आना पड़ेगा और अब इस ओर जाने वाले लोगों को हीरों होंडा चौक से ही सीधा मार्ग मिल जाएगा। इसी प्रकार, देश के अन्य स्थानों जैसे कि जयपुर-अजमेर-अहमदाबाद-मुंबई जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी और जाम से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गुुरुग्रामवासियों को फ्लाईओवर शुरू होने की बधाई दी और कहा कि आज से ही यह फ्लाईओवर वाहनों के आवागमन के लिए दोनों तरफ से शुरू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्रामवासियों की काफी लंबे समय से मांग थी कि नेशनल हाइवे नंबर-48(पुराना एनएच-8) पर हीरो होंडा चौक के ऊपरफ्लाईओवर बनाया जाए जिसे आज वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। इस चौक पर 3 स्तरीय आवागमन की सुविधा दी गई है जिसपर लगभग 198 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। इस परियोजना का एक हिस्सा आज पूरा हो गया है और यहां निर्माणधीन अंडरपास भी इस वर्ष दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा । इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.40 किलोमीटर है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ हीरो होंडा चौक पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की और रास्ते में रूककर बादशाहपुर नाले व कलवर्ट चौड़ा करने के कार्य का निरीक्षण किया।
इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, भाजपा के प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू व रमन मलिक, भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज, भाजपा की महिला नेत्री योगिता धीर,अन्नू यादव, कमल यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव, मेजर टी सी राव, एनएचएआई के प्रौजेक्ट डायरेक्टर एके शर्मा, महाप्रबंधक मनोज कुमार, प्रबंधक तकनीकी बी बी जिदंल व पीके कौशिक, आई जी सीआइडी अनिल राव, नगर निगम आयुक्त वी उमा शंकर, मंडल आयुक्त डा0 डी सुरेश, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, हुडा प्रशासक यशपाल यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा जिला प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे।