Font Size
गांव निमोठ में मय्यड़ ग्रुप द्वारा विकसित कीस्टोन नॉलेज पार्क का किया उदघाटन
हरियाणा सरकार और कीस्टोन नॉलेज पार्क के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
कीस्टोन नॉलेज पार्क में स्टार्टअपस को मिलेगी दस हजार वर्ग फीट जगह
गुरुग्राम , 24 जुलाई ; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि अब प्रदेश में सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर आवेदक को 30 दिन के भीतर सीएलयू मिलेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो 31वें दिन डीम्ड सीएलयू हो जाएगा। यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि उद्यमी को अपना उद्योग स्थापित करने में सुविधा हो।
मनोहर लाल जिला गुरुग्राम के सोहना उपमंडल के गांव निमोठ में मय्यड़ ग्रुप द्वारा विकसित किए गए कीस्टोन नॉलेज पार्क के उदघाटन उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा सरकार और कीस्टोन नॉलेज पार्क के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर दिया गया जो हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित पात्र स्टार्टअपस को दस हजार वर्ग फीट जगह इस कीस्टोन नॉलेज पार्क में उपलब्ध करवाने के लिए किया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के प्रंबध निदेशक राजशेखर वुंडरू ने तथा कीस्टोन नॉलेज पार्क की तरफ से मय्यड़ ग्रुप के निदेशक अमित सूद ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
विशालजनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 170 एकड़ में यह नॉलेज पार्क विकसित किया गया है जिसमें लगभग पांच से आठ हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद उपभोक्ताओं की आय बढ़ेगी तो राज्य का राजस्व भी बढेगा और आय बढ़ाने के लिए रोजगार जरूरी है। इस दृष्टि से हमारे लिए उद्योग तथा उद्यमी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजस्व के अवसर जुटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई नीतियां व योजनाएं बनाई गई हैं ताकि निवेशक यहां आएं और अपने उद्योग धंधे स्थापित करें। मुख्यमंत्री ने सक्षम युवा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पढे-लिखे युवा को जब तक रोजगार नहीं मिलता है, उसे 100 घंटे काम के बदले 9000 रुपए दिए जा रहे हैं। एक युवा को तीन साल तक यह राशि मिलेगी।
ईज ऑफ डूईंग बिजनेस का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में हरियाणा 2014 में 14वें स्थान पर था परंतु अब राज्य सरकार की सकारात्मक नीतियों के कारण 6वें स्थान पर आ गया है। अब भी प्रदेश को पहले और दूसरे स्थान पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत उद्योग लगाने के लिए आवश्यक सभी प्रकार की क्लीयरेंस तथा एनओसी एक छत के नीचे दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह नॉलेज पार्क एसईजेड का हिस्सा हैं जिसमें अनुसंधान एवं विकास, एयरोस्पेस, डिफेंस, फार्मा, कृषि, इलैक्ट्रोनिक्स, वेलनेस सेंटर आदि सहित मल्टी-सैक्टरोल क्षेत्रों में गतिविधियां की जा सकती हैं।
इससे पहले, हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसरंचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर वुंडरू ने कहा कि ऐसा टेक्नोलोजी पार्क विकसित करने की परिकल्पना मुख्यमंत्री के सिंगापुर दौरे के बाद की गई थी। उन्होंने इस नॉलेज पार्क को विकसित करने वाले ग्रुप की प्रशंसा की।
कीस्टोन नॉलेज पार्क विकसित करने वाली मय्यड़ ग्रुप के चेयरमैन अजीत सूद ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस नॉलेज पार्क में दस हजार वर्ग फीट भूमि हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित स्टार्टअपस के लिए निशुल्क देने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रतिभावान स्टार्ट-अप इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि उन्हें यह इस प्रकार का पार्क विकसित करने की प्रेरणा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिली थी। उन्होंने गुरूग्राम के सैक्टर 63 से गांव हरचंदपुर तक मास्टर प्लान में स्वीकृत सडक़ बनवाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि 6000 वैज्ञानिक यहां आकर अनुसंधान कर सकें और इसके लिए उन्हें सभी सुविधाएं इस तकनीकी हब में उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, भाजपा प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक राजशेखर वुुंडरू, मय्यड़ ग्रुप के निदेशक अमित सूद, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त डा. डी. सुरेश, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस उपायुक्त सिमरदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।