हरियाणा सरकार ने दर्जनों मार्किट कमेटियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाये

Font Size

गुरुग्राम , फर्रुख नगर मार्किट कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र यादव व उपाध्यक्ष  वीरेन्द्र कुमार गुप्ता

पटौदी हेलीमंडी की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष विजेन्द्र यादव व उपाध्यक्ष शामलाल अग्रवाल

चंडीगढ़, 14 जुलाई :  हरियाणा सरकार ने आज विभिन्न जिलों की मार्किट कमेटियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के नामों को मनोनीत किया है। इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला भिवानी की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री बाबू लाल यादव और उपाध्यक्ष श्री विजय लाला बासीया, जिला चरखी दादरी की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री चंद्रपाल सांगवान और उपाध्यक्ष रामनिवान अदोरदिया, लुहारू की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री राजीव श्योराण और उपाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार भौदुका, जुई की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री बंसीलाल श्योराण और उपाध्यक्ष श्री संजय, तोसाम की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री मतलेश सरदाना और उपाध्यक्ष श्री भीषम जी, बहल की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री सुशील केडिया और उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंघल, सिवानी की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार और उपाध्यक्ष श्री सागरमल सिंगला को मनोनीत किया है।

जिला गुरुग्राम के फरूर्ख नगर मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र यादव और उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, पटौदी हेलीमंडी की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र यादव और उपाध्यक्ष श्री शामलाल अग्रवाल, जिला हिसार के हांसी की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलवंत बामल और उपाध्यक्ष श्री जगमोहन यादव, जिला करनाल की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री रामकिशन रोड और उपाध्यक्ष श्री ईश्वर प्रेम गुप्ता, जिला महेन्द्रगढ़ के नारनौल की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री जे पी सैनी और उपाध्यक्ष श्री रामजी लाल मित्तल, अटेली की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री कर्मबीर यादव और उपाध्यक्ष श्री सुभाष सेठ, महेन्दगढ़ की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री डालू सिंह और उपाध्यक्ष श्री सूरत सिंह सैनी, जिला पानीपत की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री अजमेर मलिक और उपाध्यक्ष श्री रोशन सिंह छोक्कर, बापौली की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जलमाना और उपाध्यक्ष श्री लदाराम रहेजा, इसराना की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री बलराज मलिक और उपाध्यक्ष श्री वेदपाल गोयल, समालखा की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह घालयान और उपाध्यक्ष श्री प्रवीन गर्ग, मतलोडा की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह और उपाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर गर्ग, जिला रेवाड़ी की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरुदयाल यादव और उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, कोसली की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश और उपाध्यक्ष श्री अजय पाल यादव, जिला रोहतक की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबीर आर्य और उपाध्यक्ष श्री गुलशन पूरथी, महम की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री रामनिवास रोहिला और उपाध्यक्ष श्री निरंजन सिंगला, सांपला की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री रमेश मलिक और उपाध्यक्ष श्री रामलाल, जिला सिरसा के रानियां की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री शीशपाल कम्बोज और उपाध्यक्ष श्री संजय सिंगला, ऐलानाबाद की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री अमीर चंद मेहता और उपाध्यक्ष श्री करनी सिंह, कालांवाली की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरूचरण सिंह और उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश वाजपेयी, डबवाली की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना और उपाध्यक्ष श्री कौर चंद मूंगा, डिंग की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबीर गोदारा और उपाध्यक्ष श्री मनोज खुराना, जिला सोनीपत की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह और उपाध्यक्ष श्री संजय वर्मा, गोहाना की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री नथा सिंह सैनी और उपाध्यक्ष श्री विनोद जैन, जिला कैथल के कलायत की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री संजीव राणा और उपाध्यक्ष श्री राकेश कांसल, जिला कुरुक्षेत्र के इसमाइलाबाद की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री मदनलाल मनचंदा और उपाध्यक्ष श्री अमित बंसल, पेहवा की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह मलिक और उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार, जिला नूंह के तावडू की मार्किट कमेटी के अध्यक्ष श्री रामअवतार और उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र गोयल और फरूर्खनगर की नई अनाज मंडी के लिए श्री मनीष गाडौली को अध्यक्ष और श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता को कमीशन एजेंट, फरूर्खनगर और पटौदी मार्किट कमेटी का उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल को लगाया गया है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page