हरियाणा के विश्वविद्यालयों में संयुक्त निदेशक और ऑडिटर्स के पद पर होगी नियुक्ति

Font Size
चंडीगढ़, 7 मई : हरियाणा सरकार ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार, इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (रेवाड़ी), चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ पर्फोमिंग एवं विजूअल आर्टस रोहतक तथा पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय तथा वाईएमसीए फरीदाबाद के लोकल ऑडिट विभाग में संयुक्त निदेशक, सीनियर ऑडिटर्स और ऑडिटर्स के पद सृजित किये हैं। 
वित्त विभाग द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
 
अधिसूचना के अनुसार लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के लिए संयुक्त निदेशक का एक पद, इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (रेवाड़ी) और चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी के लिए उप-निदेशक का एक पद,  चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद और स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ पर्फोमिंग एवं विजूअल आर्टस रोहतक के लिए उप-निदेशक का एक पद व वाईएमसीए फरीदाबाद के लिए उप-निदेशक का एक पद सृजित किया गया है। 
 
इसके अतिरिक्त, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के लिए सीनियर ऑडिटर्स के तीन पद, इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (रेवाड़ी) और चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी के लिए सीनियर ऑडिटर्स का एक पद तथा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद और स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ पर्फोमिंग एवं विजूअल आर्टस रोहतक के लिए सीनियर ऑडिटर्स का एक पद सृजित किया गया है। 
 
इसी प्रकार, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के लिए ऑडिटर्स के 12 पद, इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (रेवाड़ी), चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी,  चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद तथा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ पर्फोमिंग एवं विजूअल आर्टस रोहतक के लिए ऑडिटर्स के 2-2 पद सृजित किये गए हैं।  
 
इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने पंडित भगवत दयाल शर्मा विज्ञान एवं स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, रोहतक में आरएओ के पद को संयुक्त निदेशक के पद में अपग्रेड किया गया है। इसके अतिरिक्त, पंडित भगवत दयाल शर्मा विज्ञान एवं स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, रोहतक में रजिडेंट सीनियर ऑडिटर्स के 2 पद और इसी विश्वविद्यालय में ऑडिटर्स के 8 पद सृजित किये गए हैं। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page