देवीलाल की 103वीं जयंती पर करनाल में रैली
गुडगाँव । तॉऊ देवीलाल की 103वीं जयंती के अवसर पर इनेलो पार्टी द्वारा करनाल में 25 सितंबर को मनाए जा रहे सदभावना दिवस की तैयारियों को लेकर आज इनेलो महिला प्रदेशध्यक्ष शीला भ्याना ने गुडगाँव व मेवात जिले की महिला पदाधिकारियों की बैठक ली। गुडगाँव पहुंचने पर जिलाध्यक्ष शशि धारीवाल ने प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याना व उनके साथ आई प्रदेश सचिव कृष्ण खरब को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष शशि धारीवाल ने प्रदेशाध्यक्ष व अन्य महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि करनाल में आयोंजित होने वाली राज्य स्तरीय सद्भावना सम्मेलन में गुडगाँव जिले से हजारों महिलाए भाग लेगी और रैली को लेकर हर वर्ग में उत्साह हैं। भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी हैं खासकर महिलाए क्योकि रसोई का जिम्मेवारी महिला पर होती हैं और आज महिला को रसोई में राशन भरना मुसकील ही नही नामुकिन हो रहा हैं। भाजपा के आने से पहले जहां दाल मात्र 40 से 50 रूपये किलो मिलती थी आज वही दाल 150 से 200 रूपये किलो मिल रही हैं जिससे हर परिवार का रसोई बजट बिंगड़ गया हैं जिससे लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने धोखे से हरियाणा की सत्ता हासिल की है। चुनाव के समय हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख पहुंचाने, युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने, कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के झूठे वायदे किए गए।
इनेलो महिला प्रदेशध्यक्ष शीला भ्याना ने करनाल सद्भावना रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि इनेलो पार्टी द्वारा जननायक तॉऊ देवीलाल की जंयती बड़े धूम धाम के साथ मनाई जाती हैं और इस बार पार्टी हाईकमान ने सीएम सिटी करनाल में रैली को करने का फैंसला लिया हैं। उन्होंने कहा कि सदभावना रैली को लेकर केवल गुडगाँव ही नही पुरे हरियाणा में उत्साह व जोश हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा हैं कि अपने प्रिय नेता तॉऊ देवीलाल को श्रद्वाजंलि देने के लिए लाखों लोग पहुंचेगें और इसी हिसाब से पंडाल को बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आरएसएस के एजेंडे पर कार्य कर रहे हैं। सीएम किसी भी तरह से हरियाणा में आरएसएस का एजेंडा लागू करवाना चाहते हैं। प्रदेश की जनता से उन्हें कोई लेना देना नहीं है।
इस अवसर पर मेवात जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज, बिजेन्द्र कौर, तहजीब बानो, अमरजीत कौर, गीता देवी, कांता देवी, सीमा, निर्मला, ज्योति, बाला, शकुंतला, बाला, ललिता, संतोष, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, भानू सहित मौजूद थे।