एडीसी हितेश कुमार औद्योगिक क्षेत्र में जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए

Font Size

उद्योग स्थापना के आवेदनों को शीघ्रता से निपटाएं अधिकारी- अतिरिक्त उपायुक्त

गुरुग्राम, 6 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा है कि उद्योग विहार, आईएमटी मानेसर व जिला के अन्य औद्योगिक क्षेत्र में अधिकारियों के साथ तालमेल कर उद्योग संगठनों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्माण के कार्य नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद होंगे। इससे पहले सफाई व्यवस्था आदि को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।


अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार आज उद्योग विभाग की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में नए उद्योग स्थापित करने के लिए जो आवेदन आए हैं, उनको एनओसी व सरकारी विभागों से संबधित लंबित कार्य को निष्पादित करने के अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, खनन विभाग, बिजली वितरण निगम आदि के अधिकारी उद्योग ईकाईयां स्थापित करने के आवेदनों को शीघ्र अति शीघ्र स्वीकृति प्रदान करें। कोई भी आवेदन अधिक समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए।

बैठक में उद्योग विहार, आईएमटी मानेसर आदि के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष जनसमस्याओं को रखा। एडीसी ने एमसीजी व एमसीएम के अधिकारियों को इनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एमसीएम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एमसीजी के संयुक्त आयुक्त विशाल, डा. जयवीर यादव, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आईएस यादव, एसडीओ भारत भूषण, श्रम विभाग के उपनिदेशक रमेश सिंह, दमकल विभाग के अधिकारी जय नारायण, अशोक कोहली, जेएन मंगला, राकेश बत्रा, राजेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page