ISBT दिल्ली से प्रतिदिन दोपहर 3 और शाम 5 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगी बस सेवा
महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों के लिए 25 फ़रवरी तक जारी रहेगी सुविधा, दिल्ली से प्रयागराज के लिए 980 रुपए होगा किराया
दिल्ली, 05 फ़रवरी। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। जिससे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। यह बस सेवा आगामी 25 फरवरी तक जारी रहेगी।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएसबीटी से प्रतिदिन दो बस दोपहर तीन बजे तथा शाम पांच बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगी और इसी प्रकार अगले दिन प्रयागराज से दिल्ली के लिए दोपहर 3:00 बजे व शाम5:00 बजे बसें रवाना होगी। यह बसें दिल्ली, बल्लभगढ़, पलवल, होडल ,कोसी, आगरा ,फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, फतेहपुर होती हुई प्रयागराज पहुंचेंगी। इन बसों में दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराग से दिल्ली का किराया 980रुपए रहेगा। इन बस सेवाओं की अधिक जानकारी के लिए डिपो मुखर्जी नगर मोबाइल नंबर 9560550329 तथा आईएसबीटी कश्मीरी गेट दिल्ली के 011-43161053 नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।