मिल्क पार्लर में शराब बेचते दुकानदार गिरफ्तार

Font Size

दरभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार में शराब बंदी लागू करने समय घोषणा की थी की इन व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोज़गार नहीं होंगे क्यू की बिहार में जल्द ही शराब के कारोबारी को शराब की जगह नीरा बेचने के साथ शराब की दूकान की जगह दूध मट्ठा की दुकानें खुलेगी परन्तु बिहार के दरभंगा में नीतीश की सोच के ठीक विपरीत देखने को मिली जब एक दूध बेचने के काउंटर से शराब बेचते लोग पकडे गए.

बिहार के दरभंगा ज़िला अंतर्गत सोनकी इलाके में एक मिल्क पार्लर से पुलिस ने पांच बोतल शराब के साथ पार्लर के कर्मचारी को गिरफ्तार किया, हलाकि पार्लर का मालिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, कुछ दिनों से इस सुधा मिल्क पार्लर में दूध की आड़ में शराब बेचने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी , पुलिस आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर जब कारवाही की तो मिल्क पार्लर से पांच शराब के बड़े बोतल बरामद हुए तत्काल पुलिस ने शराब जप्त कर मिल्क पार्लर के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया

You cannot copy content of this page