गुरुग्राम, 21 जुलाई । आयकर दिवस (24 जुलाई 2022) के उपलक्ष्य में आज वीरवार को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, चंडीगढ़ छेत्र के 41 शहरो में श्रीनगर से गुडगाँव, फरीदाबाद तक एक साथ रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया | गुरुग्राम कार्यालय के 8वें तल पर रक्त दान शिविर का आयोजन प्रताप सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त, वी.यू-1, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में व् रोटरी क्लब, गुरुग्राम के सौजन्य से आयोजित किया गया .
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रणीत सिंह सचदेव, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, चंडीगढ़ उपस्थित रहे, जिन्होंने रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रताप सिंह के संक्षिप्त भाषण के साथ हुआ। उन्होंने रक्त दान करने के महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि प्रणीत सिंह सचदेव, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, चंडीगढ़ ने रक्तदान के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित किया.
उन्होंने देश के विकास में आयकर विभाग के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि आयकर विभाग अब सिर्फ आयकर ही एकत्र नहीं करता अपितु समाज एवं देश के समग्र विकाश में विशेष योगदान देता है | इस रक्त दान शिविर में कर्मचारियों व् अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा 80 यूनिट रक्त दान किया. रोटरी क्लब गुरुग्राम के डॉ सुनील तनेजा व् टीम ने इस रक्त शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका दी .
इस अवसर पर आयकर कार्यालय, गुरुग्राम के सभी अधिकारी के. के. मित्तल, आयकर आयुक्त(अपील), संजीव कौशल, आयकर आयुक्त(अपील), सतीश कुमार गुप्ता, अपर आयकर आयुक्त, ए.के. धीर, अपर आयकर आयुक्त, राजेश लाल, संयुक्त आयकर आयुक्त, विकास सांगवान, अपर आयकर आयुक्त, राज कुमार अपर आयकर आयुक्त, अनुभव सिंह, अपर आयकर आयुक्त, मोहिंदर अरोरा, आयकर अधिकारी (मु), वी. के. जैन, आयकर अधिकारी, बलिस्टर सिंह, आयकर अधिकारी, नीरज भरद्वाज, आयकर अधिकारी व् अन्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे |