सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस ने शव को दफनाने से रोका
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौ० शाहिद मेवाती
तावडू। तावडू खंड़ के गांव चाहलका में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जहरीला पदार्थ निगलने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी जीवन लीला खत्म करने का पूरा राज लिखा है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद शव को दफनाने से रोक दिया और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूंह भेज मामले की जांच में जुटी हुई है।
पीडि़त मुजम्मिल खान निवासी गांव चाहलका ने बताया की उसकी फूफी के पुत्र अताउल मुस्तफा पुत्र मौ० इब्राहीम ने सोमवार शाम जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसे गंभीर अवस्था में तावडू के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसने रात्रि करीबन १ बजे के बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पीडि़त परिजनों ने बताया की जब वह मगंलवार को मृतक को दफनाने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय तावडू पुलिस ने मृतक का एक सुसाइड नोट मिलने का हवाला देकर शव को दफनाने से रूकवा दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नूंह सीएचसी पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है।