तीन दिवसीय जिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू
12 टीमों के बीच चला मुकाबला
गुरूग्राम: स्थानीय देवीलाल स्टेडियम में तीन दिनों तक चलने वाले जिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरूग्राम के मंडल आयुक्त डी सुरेश ने फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में आज 12 फुटबॉल टीमों के बीच मुकाबला हुआ। टूर्नामेंट 12 जनवरी तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन गुरूग्राम जिला फुटबॉल संघ ने किया है। इस मौके पर हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, जिला परिषद के चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान, बीजेपी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, ललित चौधरी, प्रदीप, रेफरी मनीष, रेफरी राजू, रेफरी अनिल, जितेन्द्र, डीएफए के मुख्य संरक्षक जतनवीर सिंह राघव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक खटाना, विरेन्द्र सिंह खटाना आदि मौजूद थे।
आज के टूर्नामेंट में पहला मैच गुरूग्राम फुटबॉल क्लब व एम टू एम घामड़ोज के बीच खेला गया जिसमें एम टू एम ने 1-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच एम के एफ सी मारूति कुंज व बोड़ा कलां के बीच खेला गया जिसमें मारूति कुंज की टीम ने वाक ओवर में मैच जीती। तीसरा मैच डीएवी खांडसा रोड व परफैक्ट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें परफैक्ट क्लब ने 1-0 से जीत हासिल की। चौथा मैच मॉर्निंग फुटबॉल क्लब व पटौदी फुटबॉल क्लब के बीच किया गया जिसमें मॉर्निंग फुटबॉल क्लब ने 1-0 से जीत हासिल की। पांचवां मैच खंडला फुटबॉल क्लब व ग्राम पंचायत गढी के बीच खेल गया जिसमें खंडला क्लब की टीम ने 1-0 से जीत हा
सिल की। छठा मैच गोल हंटर व क्वांटम फुटबॉल क्लब के बीच खेल गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।