एनएसएस शिविर में Life Skill : Say No To Drugs पर चर्चा

Font Size

लायंस पब्लिक स्कूल 10 ए में आवासीय शिविर का चौथा दिन 

गुरुग्राम : लायंस पब्लिक स्कूल 10 ए गुरुग्राम में आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय आवासीय एन एस एस शिविर के चौथे दिन गुरुवार को “एनएसएस शिविर में Life Skill : Say No To Drugs पर चर्चा 2 Life Skill –Say No To Drugs ” विषय की पूनम शर्मा व लतिका बंसल ने छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने अपनी पीपीटी के माध्यम से खान पान की गलत आदतों के बारे में बच्चों को व्यवहारिक व वैज्ञानिक ज्ञान दिया.

उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर यह समझाने की कोशिश की कि किस प्रकार से कुछ रासायनिक तत्व हमारे शारीर पर नकारात्मक असर डालते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को कोई भी दवाई  लम्बे समय तक नहीं लेने की हिदायत दी. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को कुछ दवाइयों के नाम भी बताये और कहा कि ये दवाइयां हमारे शरीर व मस्तिष्क पर अपना दुष्प्रभाव छोडती हैं और खतरनाक बीमारियों को न्योता देती हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को यह सिखाया की कैसे वे ड्रग्स को न कहें. साथ ही खान पान की सही आदतों को अपना कर बीमारियों से बचने के तरीके भी समझाए.

एनएसएस शिविर में Life Skill : Say No To Drugs पर चर्चा 3

लायंस पब्लिक स्कूल के सचिव लायन अशोक सोमल ने शिविर में अध्यापक व अद्यापिकाओं के योगदान की सराहना की था छात्रों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर अवश्य होना चाहिए जिससे बच्चों का व्यक्तित्वा विकास होता है और दुनिया को समझने का नजरिया विकसित होता है.

विद्यालय के मेनेजर राजीव कुमार ने छात्रों को प्रतिदिन सुबह ध्यान लगाने व् व्यायाम करने की सीख दी ताकि वह समय आने पर उचित निर्णय ले सकें साथ ही अपनी पढ़ाई पर आवश्यकतानुसार ध्यान केन्द्रित कर सकें .

वरिष्ठ प्राचार्या डॉ निलिमा प्रएनएसएस शिविर में Life Skill : Say No To Drugs पर चर्चा 4काश ने विद्यार्थियों को “Junk Food” के नुक्सान बताये. उन्होंने कहा कि कैसे अजीनोमोटो व च्विगम जैसे खाद्य पदार्थ शरीर को हानि पहुंचाते हैं. इसलिए हमें इन चीजों से बचना चाहिए और आदर्श जीवन शैली को अपनाना चाहिए. दिनेश आर्य ने छात्रों को स्वास्थ्यवर्धक भोजन “सलाद” को पौष्टिक व रुचिकर  बनाने की विधियाँ सिखाई जिसे विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ सीखा.

शिविर के द्वितीय भाग में सीमा स्याल व कुसुमलता ने विद्यार्थियों के एनएसएस शिविर में Life Skill : Say No To Drugs पर चर्चा 5साथ “आज की जीवन शैली” विषय पर चर्चा की. इस चर्चा में छात्र- छात्राओं ने बढचढ कर भाग लिया और अध्यापिकाओं को अपनी समस्याएँ बताई जिनका अध्यापिकाओं ने समुचित समाधान बताया . साथ यह भी बताया की वो कैसे बाहरी दुनिया से सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं.

आज युवाओं की गंभीर समस्या “ तनाव   से कैसे निपटें ” विषय पर भी विस्तार से समझाया गया. छात्रों को सुझाव दिया गया की वे किसी न किसी कार्य में अपनी रूचि को विकसित करें ताकि वे दुर्व्यसनों से बच सकें.

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या इन्दू कौशिक ने “तनाव से कैसे निपटें ” विषय पर दी गयी विस्तृत जानकारी की सराहना की. इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला, लक्ष्मण सहरावत व बलराम यादव भी उपस्थित थे. 

You cannot copy content of this page