प्रवेश वर्मा ने झुग्गी उजाड़ने की कथा का खुलासा कर केजरीवाल को चुनाव से बाहर होने की दी नसीहत

Font Size

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आज अपने प्रतिद्वंदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस दावे की पोल खोल दी जिसमें उन्होंने भाजपा पर विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली की झुग्गियों को उजारने का आरोप लगाया था । भाजपा नेता ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में झुग्गीवासियों को पैसे जमा करने के बावजूद पिछले 14 वर्षों में सरकारी मकान नहीं आवंटित करने का आरोप लगाया। पत्रकार वार्ता में उनके साथ कुछ झुग्गीवासी भी थे जिन्होंने अपनी आपबीती पत्रकारों को सुनाई। भाजपा प्रत्याशी ने पत्रकारों के सवाल पर जाट आरक्षण के विषय पर भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हर के डर से केजरीवाल यह विषय उठा रहे हैं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में झुग्गियां उजाड़ने और उन्हें पुनर्स्थापित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बारंबार झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने कार्यकाल में झुग्गियों को उजाड़ते रहे हैं और झुग्गी वासियों को परेशान कर रखा है। उन्होंने कहा की बारंबार भाजपा पर झुग्गी तोड़ने का आरोप लगाने वाले आप नेता को चुनाव लड़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें चुनावी मैदान से बाहर हो जाना चाहिए ।पत्रकार वार्ता में कुछ झुग्गी वासियों को प्रदर्शित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है जिन्होंने  बमुश्किल अपने शेयर के पैसे सरकारी खजाने में जमा करा दिए लेकिन आज पिछले 10 से 11 वर्षों में भी उन्हें मकान आवंटित नहीं किए गए।

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि आरटीआई में मिले जवाब में केजरीवाल सरकार ने स्वीकार किया है कि दिल्ली में कई स्थानों पर कांग्रेस के जमाने में ही मकान बना दिए गए थे ।लेकिन उन्हें पिछले 11 वर्षों में आवंटित नहीं किया गया।  उन्होंने स्वीकार किया कि उनके ही संसदीय क्षेत्र में हजारों मकान बनाए गए हैं जिनमें से 7000 से अधिक मकान अब भी खाली पड़े हैं। उनका कहना था कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में झुग्गी के लोगों के साथ न्याय नहीं किया।

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में एक स्थान पर 1168 मकान कांग्रेस सरकार के जमाने में बने हैं जबकि दूसरी जगह 7620 मकान बनाये गए है लेकिन अब भी खाली पड़े हैं।

पत्रकार वार्ता में मौजूद कुछ झुग्गी वासियों ने अपनी आपबीती सुनाई । उन्होंने बताया कि उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से 15 दिनों के अंदर अपने शेयर के पैसे जमा करने को कहा गया था और उन लोगों ने बड़ी कठिनाई से पैसे जमा कराए । लेकिन अब तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। उन्हें मकान नहीं दिए गए हैं।

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में कई स्थानों पर झुग्गियों को तोड़े जाने का आरोप लगाया और दिल्ली नगर निगम के सहायक आयुक्त का पत्र दिखाते हुए दावा किया कि उनके ही कार्यकाल में जबकि आम आदमी पार्टी नगर निगम में भी काबिज है झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अब चुनाव लड़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। उन्हें विधानसभा चुनाव से बाहर हो जाना चाहिए।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि जाट आरक्षण के मामले में यह सही है कि दिल्ली के जाट समाज को अभी तक केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में शामिल नहीं किया गया है । लेकिन इसके लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 11 वर्षों में विधानसभा के सत्र बुलाकर केवल दिल्ली के उपराज्यपाल को भला बुरा तो कहा लेकिन ना तो जाट समाज और ना ही किसी अन्य जाति के लोगों के हित में कोई काम किया।

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि जाट समाज हो या अन्य कोई जाती या समाज, भारतीय जनता पार्टी ही उनका भला कर सकती है। नरेंद्र मोदी सरकार ने लगातार देश में अब तक लाखों लोगों को पक्के सरकारी मकान मुहैया कराए हैं और आने वाले समय में भाजपा सरकार ही दिल्ली के झुग्गीवासियों को मकान देने की बात हो या फिर जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग पर अमल करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने कुछ नहीं किया । जाट आरक्षण के मामले में भी राज्य सरकार की अनुशंसा पर ही केंद्र सरकार किसी जाति को ओबीसी सूची में शामिल करती है । लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को अब तक नहीं भेजा।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब चुनाव से 20 दिन पहले उन्हें जाट समाज को आरक्षण दिलाने की याद आई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल 8 फरवरी को आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम में अपनी हार की आशंका के माद्देनजर इस प्रकार के विषय उठा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक आधार नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बेहद कमजोर हो चुका है। लोगों की उम्मीदें उनसे टूट चुकी हैं । इसलिए वह इस प्रकार की बातें कर रहे हैं। भाजपा नेता ने दावा किया कि दिल्ली में जाट समाज के नेता और पूरा समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है। उन्होंने अस्वस्थ किया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page