मकर संक्रांति पर निवर्तमान पार्षद शीतल बागड़ी ने किया वार्ड 10 के सफाई व सीवर कर्मियों को कम्बल भेंट कर सम्मानित

Font Size

भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने की सफाई बंधुओं के योगदान की सराहना

गुरुग्राम। नगर निगम के वार्ड नंबर 10 ( नया वार्ड नंबर 33) लक्ष्मण विहार की निवर्तमान पार्षद शीतल बागड़ी और पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था में अहम योगदान के लिए वार्ड के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने दो दर्जन से अधिक सफाई व सीवर कर्मियों को कम्बल वितरित किये और उनके कामकाज की प्रशंसा की। इस अवसर पर सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए वार्ड के दर्जनों निवासी भी मौजूद थे।

इस अवसर शीतल बागड़ी ने वार्ड की प्रमुख आवासीय कॉलोनी लक्ष्मण विहार फेस 1 एवं 2 के साथ-साथ भीमगढ़ खेड़ी और सेक्टर 4 की गलियों एवं सड़कों की सफाई व्यवस्था और सीवर सफाई की जिम्मेवारी निभाने वाले सभी पुरुष व महिला सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि यह हम सब की प्रशासनिक ही नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेवारी भी है कि हम अपने सेक्टर और कालोनियों को साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि इसमें हमारे सफाई कर्मियों की भूमिका अहम है। यह मानव सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण है । इनकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि जिस तरह सभी सफाई बंधु हमारी कालोनियों की सफाई और हमारे स्वास्थ्य की चिंता करते हैं उसी तरह हमें भी इनके कल्याण की चिंता करनी चाहिए। सभी कर्मियों ने सार्वजनिक सम्मान करने के लिए शीतल बागड़ी का धन्यवाद किया ।

मकर संक्रांति पर निवर्तमान पार्षद शीतल बागड़ी ने किया वार्ड 10 के सफाई व सीवर कर्मियों को कम्बल भेंट कर सम्मानित 2
फ़ोटो : वार्ड नं 10 ( नया वार्ड नं 33 ) की निवर्तमान पार्षद शीतल बागड़ी वार्ड के सीवर व सफाई बंधुओं को कम्बल भेंट कर सम्मानित करती हुई।

उन्होंने कहा कि उनका अधिकतम प्रयास वार्ड की प्रत्येक गलियों को स्वच्छ बनाये रखने का रहता है। नियमित तौर पर सफाई और कूड़े का निस्तारण हो इसके लिए लगातार निगम के अधिकारियों से  संवाद किया जाता है। जनसुविधाओं को मजबूत कर वार्डवासियों की जीवनशैली को सुगम बनाने की दिशा में पिछले 7 वर्षों में उन्होंने अथक कोशिश की है जो आगे भी जारी रहेगी।

मकर संक्रांति पर निवर्तमान पार्षद शीतल बागड़ी ने किया वार्ड 10 के सफाई व सीवर कर्मियों को कम्बल भेंट कर सम्मानित 3
फ़ोटो : वार्ड 10 ( नया वार्ड नं 33) की पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी वार्ड के सफाई बंधुओं को कम्बल भेंट कर सम्मानित करते हुए।

भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने कहा कि सफाई व्यवस्था का सीधा सबंध हमारे स्वास्थ्य से है। जनहित के प्रति समर्पित रहने वाले हरियाणा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के निर्देशन में गुरुग्राम शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा। सामूहिक प्रयास से बड़ा से बड़ा लक्ष्य हासिल करना सम्भव है। स्वच्छता हमारी पहचान है और हम अपने वार्ड को इस दृष्टि से एक मॉडल के रूप विकसित करना चाहते हैं जिसमें आम जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने लोगों से अनियमित तरीके से गलियों या अनधिकृत स्थानों पर कूड़े नहीं फेंकने की अपील की।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page