सन्यासी का दूसरा रूप है खिलाडी :- परमजीत

Font Size

गुरुग्राम : तीन दिन से गुरुग्राम में गुरुग्राम बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा चल रहे बॉक्सिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में आज सामाजिक कार्यकर्ता एवं करुणा जन कल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की I आयोजनकर्ता द्वारा परमजीत सिंह का फूल -मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया I परमजीत सिंह ने कहा खिलाडी का जीवन सन्यासी का दूसरा रूप होता है I

 

उन्होंने कहा कि खिलाडी अपने खेल के प्रति बहुत ही लगन व् मेहनत के साथ तैयारी करता है I उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश कि खेल नीति ओर प्रदेशो की खेल नीति के मुकाबले काब्लिये तारीफ है I उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्टार पर हरियाणा का नाम रोशन किया है I

 

उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में कोई पदक नहीं मिला, उन्हें मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए जिससे वे अगली बार ओर बेहतर अपनी प्रस्तुति दे सके I कार्यक्रम में परमजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व नगद राशि देकर सम्मानित किया I इस मौके पर उनके साथ आदित्य डागर, सुरक्षा यादव, कमल यादव व लोग मौजूद रहे . 
धन्यवाद

You cannot copy content of this page