मारुती उद्योग कामगार यूनियन ने सड़क पर रिफ्लेक्टर लगाने का चलाया अभियान
जनता को दिया हेल्पलाइन नम्बर : कुलदीप जांघू
गुरुग्राम। धुंध के प्रकोप से दुर्घटना ना हो, इसके लिए मारुती यूनियन के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया हुआ है, पुरे सप्ताह साइकिल, रिक्शा, ट्रक्टर-ट्रॉली, बग्गी, रेहड़ी आदि वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये गये। दिल्ली रोड, सेक्टर 14, माता मंदिर रोड, बस स्टैंड, सेक्टर चार-पांच, पालम विहार, सेक्टर 22-23 आदि सड़कों बीच में आने वाले पेड़, बिजली के खम्बे, कॉलोनी के गेटों, डिवाइडर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेनसेट, घोड़ी-बग्गी, पानी के टैंकर आदि सैंकड़ों वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये।
मारुती उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रोली, टैंकर वालों को रिफ्लेक्टर भी दिए ताकि वे अपने ऐसे वाहनों में रिफ्लेक्टर लगा सकें जिनमें पीछे रिफ्लेक्टर लाइट नहीं होती। इसके साथ साइकिल-रिक्शा में अलग-अलग टीमें उद्योगों में लगी है, ताकि हर स्तर पर आम जनता को दुर्घटना होने से बचाया जा सके।
जांघू ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि शहर की कोई भी साइकिल, रिक्शा सहित सड़कों बीच में आने वाले पेड़, बिजली के खम्बे, कॉलोनी के गेटों, डिवाइडर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेनसेट, घोड़ी-बग्गी, पानी के टैंकर आदि वाहन ना छूटे, सड़क सुरक्षा बहुत अहम है, हम सब मिलकर सड़क सुरक्षा की तरफ ज्यादा काम करने की आवश्यकता है।
कोहरे के दौरान बिना रिफ्लेक्टर वाहन नहीं चलाना चाहिए। जांघू ने बताया कि धुंध के दौरान एक हेल्पलाइन नम्बर 09999363635 दिया गया है, जो जरूरत मंद वाहन चालक, साइकिल से आने वाले श्रमिक के उद्योग या अन्य संगठन हमें फोन कर सकते हैं, हम उन्हें निशुल्क उनके कार्यस्थल पर रिफ्लेक्टर लगाएंगे। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने में अनिल धनखड़, सुनील कुमार, अशोक शर्मा, भीम सिंह, अमित कुमार, दलीप कुमार, सुरेश, राजीव कुमार, सतीश दायमा, सोहन आदि ने भाग लिया।