यूथ कांग्रेस के चुनाव में हुडा और तवंर गुट भिड़े

Font Size

पूर्व मंत्री आफ़ताब की कोठी के शीशे भी तोड़ने की सूचना

हवाई फायरिंग से लेकर जमकर हुए पथराव

यूनुस अलवी29-nov-10-a

मेवात : नूंह में यूथ कांग्रेस की वोटिंग के दौरान फ़र्ज़ी वोटिंग को लेकर हुड्डा और तंवर के दो गुट के युवा आपस में भिड़े,आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त। हवाई फायरिंग से लेकर जमकर हुआ पथराव। तनाव जारी। पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस और सीआईडी ने गोली चलने की किसी भी बात को बताया अफवाह। मौके पर पुलिस बल तैनात बंद कराई वोटिंग दोनों गुट आमने-सामने मोर्चा साधे खडे।

29-nov-12-a-1
आप को बता दे मंगलवार की नुहं के PWD रेस्ट हाउस में यूथ कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्छ, प्रदेश महासचिव, ज़िला और ब्लॉक के अध्यक्छ और महासचिव का चुनाव कराया जा रहा था। नुहं विधान सभा में करीब 1300 वोट हे जिनमे से करीब 350 वोट डाली जा चुकी थी। गांव सलाहेडी जो तंवर गुट के सनाउल्लाह का समर्थक शकील सलाहेडी और नुहं निवासी मुजाहिद हुड्डा गुट के पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद के युवा समर्थक नुहं विधानसभा अध्यक्छ के पद का चुनाव लड़ रहे थे। फ़र्ज़ी वोटिंग को लेकर गांव सलाहेडी के युवा आपस में भीड़ गए।बाद में मामला बड़ा हो गया और दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। करीब एक दर्जन वाहनों के दोनों पक्छ ने शीशे तोड़ दिए गए। वहीँ पूर्व मंत्री आफ़ताब की कोठी के शीशे भी तोड़ने की सुचना हे।
फिल हाल पुलिस ने मामला शांत करा दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है।

You cannot copy content of this page