सूरत में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 15 छात्रों की मौत, 50 घायल

Font Size

सूरत में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 15 छात्रों की मौत, 50 घायल 2सूरत। गुजरात के सूरत में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना और जान बचाने के लिए लोग उस इमारत से कूद गए। इस हादसे में 15 छात्रों की मौत हो गई है. 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सुचना हैं। इस बिल्डिंग में 40 बच्चों के फंसे होने की खबर है।आग इतनी भीषण थी कि इससे अपनी जान बचाने के लिए बच्चे बिल्डिंग से छलांग लगाने लगे । हादसा के समय बिल्डिंग में कोचिंग क्लास चल रही थी। आग लगने का कारण बिजली का शोर्ट सर्किट होना बताया गया है। इस घटना के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने जांच के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।उक्त हादसे का जो वीडियो सामने आया है वो बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद बाद हालात ऐसे बन गए की लोगों को चार मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा है कि सूरत में हुई इस घटना से बहुत पीड़ा हुई। मेरी सहानभूति इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा है।

You cannot copy content of this page