इस मौके पर विधायक उमेश अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को जो प्यार व समर्थन दिया है, वह ऐतिहासिक व यादगार है। उन्होंने कहा, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में करीब 40 साल बाद ऐसा दौर आया है, जब जनता ने जाति-वर्ग व धर्म के भेदभाव को छोड़ देश की तरक्की और सुनहरे भविष्य को चुना है।
विधायक उमेश अग्रवाल ने इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के नेतृत्व व कृतित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एकतरफा जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमने ‘सबका साथ–सबका विकास’ के अपने मूलमंत्र को अमलीजामा पहनाया है और जनता ने सौ फीसद नंबर देकर उसे प्रमाणित किया है। उन्होंने कहा, भाजपा के शासनकाल में क्षेत्रवाद और जातिवाद के मुद्दे पूरी तरह से दरक गए हैं। भय व भ्रष्टाचार मुक्त एकसमान और संपूर्ण विकास ने प्रदेश के भविष्य का रास्ता प्रशस्त किया है।
विधायक उमेश अग्रवाल को बधाई देने वालों में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शेर सिंह, जगदीश जांगड़ा, लल्ली नारायण, इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद, सुल्तान सिंह, राजेंद्र प्रसाद, भगवत स्वरुप, धर्मपाल, पतराम, जैन समाज सेक्टर 14 के अध्यक्ष रवींद्र जैन, सेक्टर पांच आरडव्ल्यूए अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, पटेलनगर से बनवारी लाल शर्मा, लालचंद शास्त्री, रामकुमार यादव, संजय चौहान, चौधरी राधेश्याम, सुनील यादव, अशोक विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन फेज-3 के अध्यक्ष सुरेश प्रधान, महासचिव रामतीर्थ थानेदार, राजबीर यादव, रामफल यादव, जीएच ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जे ब्लॉक प्रधान मुकेश शर्मा, ए-ब्लॉक प्रधान सत्यनारायण गौतम, शीतला कॉलोनी प्रधान सतीश गौतम, विनोद सैनी, राजपाल भड़ाना, हरजीत ग्रोवर आदि शामिल थे।