बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना शुरू, पटना सहित 5 जिला मुख्यालयों में दो दो क्षेत्रों की काउंटिंग

Font Size

पटना ।बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती का काम शुरु हो गया है। मतगणना के लिए इस बार 33 जिला मुख्यालय में सेंटर बनाए गए है। पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी, बेतिया और मधुबनी में दो-दो लोकसभा क्षेत्रों के काउंटिग के मतों की गिनती हो रही है।

पटना के ए.एन कॉलेज में बनाए गए काउंटिग सेंटर पर पटना साहिब और पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट के वोटों की गिनती हो रही है।

छपरा में सारण और महाराजगंज, मधुबनी में मधुबनी और झंझारपुर, मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर और वैशाली, समस्तीपुर में उजियारपुर और समस्तीपुर, मोतिहारी में पूर्वी चंपारण और शिवहर, बेतिया में पश्चिम चंपारण और बाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र की काउंटिग का काम चल रहा है।

You cannot copy content of this page