निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष, कर सकते हैं मतगणना संबंधी शिकायत, रुझान और सबसे सटीक रुझान व नतीजे वोटर हेल्पलाइन एप पर देखें

Font Size

नई दिल्ली। मतदान युक्‍त ईवीएम से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए निर्वाचन सदन में एक ईवीएम नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है जो चौबीसों घंटे कार्य करेगा। मतगणना के दौरान स्‍ट्रांग रूम में मशीनों को जमा रखना, स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा, स्‍ट्रांग रूम में अपने एजेंटों की तैनाती के लिए उम्‍मीदवारों को दी जाने वाली अनुमति, सीसीटीवी पर्यवेक्षण, ईवीएम मशीनों की आवाजाही समेत ईवीएम से संबंधित शिकायतों की सूचना नियंत्रण कक्ष के फोन नम्‍बर 011-23052123 (पांच लाइनें) पर दी जा सकती है।

लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना 23 मई, 2019 को होगी। इस संबंध में आयोग एक नई आईटी आधारित पहल के साथ आया है, जिससे राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में मतगणना के वास्तविक रूझानों और नतीजों की जानकारी दी जाएगी। मतगणना के रूझान और नतीजे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर आईओएस (iOS) तथा एनड्रॉयड मोबाइल ऐपों पर उपलब्ध होगी। मतगणना के दिन सुबह आठ बजे से परिणाम प्रसारित होने लगेंगे और इन्हें लगातार अपडेट किया जाएगा।

वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर अथवा ऐप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नागरिक परिणाम जानने के लिए पहली बार स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। वे जीतने वाले/बढ़त बनाने वाले अथवा पीछे चल रहे उम्मीदवार का विवरण का पता लगाने के लिए उपलब्ध फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप से क्षेत्रवार अथवा राज्यवार परिणाम भी देख सकेंगे। नागरिक अपने पसंदीदा उम्मीदवार को बुकमार्क कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार वोटर हेल्पलाइन ऐप पर वास्तविक परिणाम देख सकते हैं अथवा वास्तविक स्थिति पर नजर रखने के लिए इच्छा सूची बना सकते हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए गए डिजिटल डिसप्ले पैनल के जरिए सीईओ/आरओ/डीईओ द्वारा रूझान और परिणाम स्थानीय तौर पर दिखाए जाएंगे।

You cannot copy content of this page