गुरुग्राम में मतगणना के दौरान होगी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस आयुक्त करेंगे मोनिटरिंग, अर्धसैनिक बल के अलावा 700 पुलिस कर्मी तैनात

Font Size

नई दिल्ली। लोक सभा – 2019 चुनाव की मतगणना के लिए मतगणना स्थल और उसके आस पास के इलाके में गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है। इस दृष्टि से मतगणना स्थान पर आने वाले वाहनों सहित पार्किंग व मतगणना स्थान को प्रभावित करने वाले रास्तों का रूट डाईवर्ट कर दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस के अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल की टुकड़ी भी तैनात की गई है। अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को दी गयी है जबकि पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मोनीटरिंग स्वयं गुरुग्राम पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील करेंगे।

गुरुग्राम में मतगणना के दौरान होगी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस आयुक्त करेंगे मोनिटरिंग, अर्धसैनिक बल के अलावा 700 पुलिस कर्मी तैनात 2

उल्लखनीय है कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिए पूरे देश में कल मतगणना होगी। गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में भी गुरुग्राम में चार विधानसभा क्षेत्रों की मतपेटियों की मतगणना होगी। यहां गत 12 मई को चुनाव सम्पन्न हुआ था। गुरुग्राम में यह मतगणना राजकीय महाविद्यालय महरौली रोड़, सैक्टर-14, गुरुग्राम में होगी।

गुरुग्राम में होने वाली मतगणना के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए गए हैं । दूसरी तरफ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए भी पुलिस बल को तैयार किया गया है।

सुरक्षा प्रबन्ध के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से उठाए गए प्रमुख कदम :

*1. मतगणना केन्द्र (महाविद्यालय) के सभी गेट बन्द सुरक्षा के कारणों से बन्द रहेंगे।*

*2. सभी अधिकारी, कर्मचारी, कैंडिडेट, एजेंट आदि के प्रवेश सिर्फ मुख्य द्वार से करने की अनुमति होगी।*

*3. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कॉउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट कॉउंटिंग सुपरवाइजर, ऑब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर, चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी व अधिकृत मीडियाकर्मी आदि, इन सभी के पास फोटो वाले पहचान पत्र व फॉर्म नम्बर-18 की प्रति की जाँच करने उपरान्त ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अतः सभी के पास फोटो वाला पहचान-पत्र व फॉर्म नम्बर-18 की प्रति होना जरुरी होगा।*

गुरुग्राम में मतगणना के दौरान होगी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस आयुक्त करेंगे मोनिटरिंग, अर्धसैनिक बल के अलावा 700 पुलिस कर्मी तैनात 3

*4. राजकीय महाविद्यालय महरौली रोङ, सैक्टर-14, गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना की प्रक्रिया महाविद्यालय में उक्त बताए गए 05 स्थानों पर की जाएगी। इन स्थानों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा उचित बल में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।*

*5. प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है तथा मतगणना केन्द्र की सुरक्षा के प्रभारी पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम रहेंगें।*

*6. मतगणना केन्द्र की तरफ जाने वाले रास्तों पर व आस-पास कुल 07 पुलिस नाके लगाए गए है।*

*7. प्रत्येक मतगणना केन्द्रों व आसपास समुचित संख्या में महिला पुलिस बल तैनात किया गया है।*

*8. प्रवेश के लिए फ्रिस्किंग निरीक्षण सहित सुरक्षा की 03 लेयर सुरक्षा का प्रबन्ध किया गया है।*

*9. सुरक्षाकर्मी (Gunman) सहित किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।*

*10. मतगणना समाप्त होने उपरान्त भी EVM की सुरक्षा हेतू सुरक्षा गार्द तैनात रहेगी।*

*11. मदगणना का परिणाम आने उपरान्त यदि कोई विजय जलूस निकालना चाहता है तो उसके लिए व्यापक पुलिस सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है।*

*12. मतगणना केन्द्र (महाविद्यालय) की तरफ जाने वाले सभी मार्गों की बजाए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई है। जिससे मतगणना केन्द्र वाले मार्गों पर यातायात जाम व भीङभाङ की स्थिति ना बने।*

*13. मतगणना केन्द्र पर आने वाले इलेक्शन कमिशन के अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, अन्य कर्मचारी/अधिकारीगण, उम्मीदवार, एजेन्ट आदि सम्मिलित होंगे। इन सभी के वाहनों की पार्किंग के लिए महाविद्यालय के अन्दर, ITI में व व्यापार मण्डल में उचित प्रबन्ध किए गए है।*

▪ अतः मतगणना केन्द्र के चारों तरफ सुरक्षा व पुलिस प्रबंध किए गए हैं तथा आस-पास के क्षेत्र पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर रहेगी। गुरुग्राम पुलिस किसी भी परिस्थिति से कुशलता पूर्वक निपटने के लिए सभी संसाधनों सहित तैनात/तैयार रहेगी। अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त 700 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है।

You cannot copy content of this page