सिंचाई मंत्री रहते हुए कप्तान नहरों में पानी तक नहीं पहुंचा पाए : आरती राव

Font Size
कांग्रेस उम्मीद्वार ने की थी सरकारी नौकरियों की बंदरबांट
रेवाड़ी। भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रही उनकी बेटी एवं भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपने शासन काल में किस तरह बंदरबांट कर अपने परिवार के लोगों को नौकरियां दी थी। सिंचाई रहते हुए उन्होंने किस तरह नियमों को दरकिनार कर अपने खेतों में पानी ले जाने की योजना रची वहीं दक्षिणा हरियाणा के लोग नहरों में पानी को तरसते रहे। शनिवार को रेवाड़ी के गांव नारायणपुर, ढाणी सूंदरोज, मामडिय़ा आसमपुर, प्राणपुरा, बलवाड़ी, पाड़ला, कुंड, मनेठी, बासदूदा, माजरा, चिताडूंगरा, पाली, हरजीपुर व पीथड़ावास में आरती राव ने कांग्रेस प्रत्याशी कप्तान अजय सिंह यादव का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके आधार पर वे जनता के बीच जाकर वोट मांग सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी इस सच्चाई से पूरी तरह वाकिफ है कि विकास के नाम पर उन्हें कोई वोट नहीं देगा, इसलिए वे उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह की पगड़ी उछालने का प्रयास कर रहे हैं। आरती ने कहा कि विरोधी दल के उम्मीदवार के ये सपने कभी पूरे नहीं होंगे, क्योंकि उनके पिता ने क्षेत्र में जो विकास के कार्य कराए हैं और जिस प्रकार की 40 साल के राजनैतिक जीवन में उनकी बेदाग छवि रही है, क्षेत्र की जनता उनके साथ है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल व अन्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page