एनडीए ने बिहार में 39 प्रत्यशियों की सूची जारी की, शत्रुघन सिन्हा की जगह रविशंकर प्रसाद, गिरिराज बेगूसराय से

Font Size

सुभाष चौधरी

पटना : एनडीए के घटक दलों ने आज संयुक्त रूप से एक को छोड़ कर अपने सभी 39 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसमें भाजपा जदयू और लोजपा शामिल है । अब तक इस सूची की प्रतीक्षा की जा रही थी । उम्मीद की जा रही थी कि होली से पहले ही यह सूची जारी हो जाएगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की लगातार हुई बैठकों के बाद भाजपा के प्रत्याशियों की सूची तय की गई जबकि जदयू और लोजपा के प्रत्याशियों की सूची पहले से ही लगभग तय थी। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर सूची को अंतिम रूप देने के बाद दिल्ली से जारी नहीं करने का फैसला लिया था और इस सूची को फाइनल कर बिहार भाजपा नेतृत्व को भेज दिया गया था । तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया था कि बिहार की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और उसकी घोषणा बिहार में एनडीए के घटक दलों के साथ संयुक्त रूप से की जाएगी । इसलिए उस सूची को बिहार यूनिट को प्रेषित कर दिया गया है ।

अंततः आज एनडीए के घटक दलों ने सूची का खुलासा कर दिया जिसके लिए बिहार के मतदाताओं को भी बेसब्री से प्रतीक्षा थी और उम्मीदवारों को भी जो इन तीन प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी बनने को आतुर थे। अब यह स्पष्ट हो गया है कि कौन लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने को तैयार हैं। इन्हें बिहार के मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी जबकि दूसरी तरफ तीनों ही पार्टियों में कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिनमें पूर्व सांसद भी हैं को निराशा हाथ लगी है।

आशंका इस बात की प्रबल है कि तीनों ही पार्टियों से विद्रोही उम्मीदवार भी सामने आ सकते हैं जिसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ेगा। इस स्थिति का फायदा महागठबंधन के घटक दल उठा सकते हैं। कुछ के बारे में ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि भाजपा से नाराज चल रहे हैं। कुछ पूर्व सांसद राजद वाले महागठबंधन घटक दल के संपर्क में भी हैं और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के संपर्क में भी हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगर उनके साथ भाजपा ने न्याय नहीं किया तो वे किसी अन्य दल के साथ हाथ मिला सकते हैं। जाहिर है इस स्थिति से एनडीए को जूझना पड़ेगा।

आज जारी एन डी ए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट :

बिहार में भाजपा के 17 प्रत्याशियों की लिस्ट

पश्चिम चंपारण- संजय जायसवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
शिवहर- रमा देवी

मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
उजियारपुर- नित्यानंद राय
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
अररिया- प्रदीप सिंह
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव
सारण- राजीव प्रताप रूडी
महाराजगंज- जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल
आरा- राजकुमार सिंह
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह

बिहार में जद यू के 17 प्रत्याशियों की लिस्ट

किशनगंज- महमूद अशरफ
काराकाट- महाबली सिंह
गया- विजय मांझी
जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
सुपौल- दिलकेश्वर कामत
कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
सीतामढ़ी- डॉ वरुण कुमार
गोपालगंज- आलोक सुमन
सिवान – श्रीमति कविता सिंह
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
वाल्मीकि नगर- बैजनाथ महतो
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
बांका- गिरधारी यादव

बिहार में लोजपा के 5 उम्मीदवारों की लिस्ट

हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस
जमुई- चिराग पासवान
समस्तीपुर- रामचन्द्र पासवान
नवादा- चंदन कुमार
खगड़िया- घोषित नहीं
वैशाली- वीणा सिंह

नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए जेडीयी के कौशल यादव चुनाव लड़ेंगे, जबकि डेहरी में भाजपा चुनाव लड़ेगी. इस सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी

एनडीए ने बिहार में 39 प्रत्यशियों की सूची जारी की, शत्रुघन सिन्हा की जगह रविशंकर प्रसाद, गिरिराज बेगूसराय से 2

You cannot copy content of this page