गुरुग्राम। हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक से विधानसभा भंग होने की घोषणा होने की उम्मीद लगाए बैठे कलमकारों व आम लोगों निराशा हाथ लगी। इस बैठक के बाद आई खबरों में न तो विधानसभा भंग होने की सूचना मिली और न ही इस बात का संकेत मिला की लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे। कयासों के बाजार में गिरावट देखी गयी और अब होली के बाद होने वाली हरियाणा केबिनट की बैठक से कुछ ज्यादा उम्मीद इस मामले में नहीं है क्योंकि आशा है कि तब तक लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। आज की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अभी भंग नहीं होगी और लोकसभा व विधानसभा चुनाव अपने-अपने समय पर होंगे।
कैबिनेट की बैठक में क्या-क्या लिए गए फैसले ?
कैबिनेट में 16 एजेंडे थे जबकि 4 टेबल एजेंडा आए थे इन 4 में से 2 जबकि 16 में से 9 को मंजूरी दी है।
लोन के ऊपर स्टैम्प पेपर ड्यूटी को खत्म करने का फैसला किया है।
1 लाख 60 हजार तक के लॉन पर स्टैम्प ड्यूटी नहीं लगेगी इसी तरह पीएम आवास योजना समेत चार कैटेगरी को इससे फ्री किया है।
हिसार में डेयरी के लिए करीब 50 एकड़ जमीन को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी है।
थेहड़ सिरसा के मामले में विस्थापितों को सुविधा के लिए जो पैसा देना था उसको फ़िलहाल रोका गया है ऐसे में हाउसिंग बोर्ड के साथ उनकी सेटलमेंट होने के बाद अगला फैसला होगा।
थेहड़ से विस्थापितों 723 परिवारों को हाउसिंग बोर्ड में फ्लैट का मालिकाना हक दिया गया है।
अक्षय ऊर्जा पॉलिसी में सांसोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
चीका के अंदर नई पॉलिसी के तहत 5 एकड़ जमीन कृष्ण गोपाल सेवा समिति को देने की मंजूरी मिली है।
रेलवे ट्रेक रोहतक में डिवेलप किया है उससे प्रभावित लोगों को राहत दी गई है।
घुमंतू जाति की जो सिफारिश आई थी उनकों भी मंजूरी दी गई है इसमें जोगी, जंगम, भाट, रहभारी और मनिहार को शामिल किया है इनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
ये जातीय पहले डी- नोटीफाई ट्राई(DNT) में नहीं थी आज इनको शामिल किया है।