हरियाणा में 7 एचसीएस बदले गए

Font Size
चंडीगढ़, 6 मार्च। हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जय कृष्ण आभीर को अभिलेख विभाग का निदेशक और विशेष सचिव लगाया गया है।
सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव, महावीर सिंह को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
यमुनानगर जिला परिषद व डीआरडीए यमुनानगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कमलेश कुमार भादू को सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
एचएसवीपी अम्बाला के सम्पदा अधिकारी, सुरेश कुमार (कासवान) को हिसार मण्डलायुक्त कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सुभाष चन्द्र सिहाग को सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजेश कुमार को खेल एवं युवा मामले विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विजेन्द्र सिंह को आयुषमान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

You cannot copy content of this page