हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 5910 मतदाता 100 वर्ष की आयु वाले !

Font Size
चंडीगढ़, 6 मार्च। हरियाणा राज्य की सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में 5910 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है। यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि इतनी अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी, 2019 को सभी प्रकाशन केंद्रों पर मतदान केंद्रों सहित किया गया है। इस सूची के अनुसार 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सर्वाधिक 553 मतदाता करनाल में हैं जबकि सबसे कम 111 मतदाता पंचकूला में हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 89711 मतदाता हैं, जिसमें सर्वाधिक 7946 मतदाता भिवानी में और सबसे कम 1436 मतदाता पंचकूला में है। उन्होंने बताया कि जो मतदाता अभी भी वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं, वे फार्म नं. 6 भरकर या ऑनलाईन वेबसाइट पर जाकर अपना वोट बनवाने के लिए फार्म भर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सूची में शामिल किए गए नए नामों की संख्या 368494 है। 85613 ऐसे अपात्र मतदाताओं के नाम हैं, जो मतदाता सूची से हटाए गए हैं और मतदाता सूची में दर्ज 60995 नामों के विवरणों में शुद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि अभी भी यदि किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो अपना पंजीकरण या अपने नाम तथा विवरणों में शुद्धि करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर- 18003361950 स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने जिले में वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर- 1950 पर कॉल करके एवं एसएमएस के माध्यम से अपने फॉर्म के स्टेटस, पॉलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकें।

You cannot copy content of this page