भारत से 139 श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना, कटासराज मंदिर में करेंगे दर्शन

Font Size

नई दिल्ली। भारत से कुल 139 श्रद्धालुओं का एक जत्था आज रविवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ है। पाकिस्तान उच्चायुक्त से वीजा मिलने के बाद ये श्रद्धालु पाकिस्तान के लिए निकले हैं, जहां वे श्री कटासराज मंदिर में दर्शन करेंगे। पाकिस्तान के चकवाल जिले में कटासराज का प्रसिद्ध और पौराणिक हिंदू मंदिर है। ये सभी श्रद्धालुओं एक सप्ताह तक पाकिस्तान में रहेंगे।

कटासराज मंदिर में दर्शन के लिए भारत कुल 139 श्रद्धालुओं को पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने वीजा दिया था। ये सभी श्रद्धालु 9 से 15 दिसंबर तक पाकिस्तान में होंगे, जहां वे हिंदू मंदिर में दर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पाकिस्तान में स्थित कटासराज मंदिर का रास्ता खोलने की भी मांग उठी थी। इसके लिए कश्मीरी पंडितों ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती से मुलाकात भी की थी।

You cannot copy content of this page